दुनिया के ताकतवर लोगों का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले इस नाबालिग हैकर ने फ्रॉड से कमाए हैं करोड़ों

हैकरों की टेढ़ी  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसे आईटी दिग्गज, राजनेता, कारोबारी और प्रमुख कंपनियों पर पड़ी। इनका ट्विटर अकाउंट हैकर कर लिया गया।

दस्तावेज के मुताबिक, 17 साल की उम्र में उसने धोखाधड़ी के लिए साजिश रची और बराक ओबामा, जेफ बेजोस, एलन मस्क, बिल गेट्स, किम कार्देशियन और अन्य सेलिब्रिटी के ट्विटर अकाउंट्स में सेंधमारी की.

क्लार्क के कब्जे में आए अकाउंट्स से बिटक्वाइन का एक लिंक ट्विट किया गया और लिखा गया, “नीचे दिए गए पते पर भेजे गए सभी बिटक्वाइन आपको दोगुने मिलेंगे!” अदालती दस्तावेज के मुताबिक, क्लार्क ने धोखाधड़ी से 1 लाख डॉलर से ज्यादा कमाए. हालांकि, उसके वकलों का कहना है कि उसने रकम वापस कर दी है.

आपको बता दें कि इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये। ट्विटर पर सभी ब्लूटिक वाले अकाउंट से किसी भी तरह के ट्वीट नहीं किये जा सकेंगे और पासवर्ड भी रीसेट नहीं किये जा सकेंगे। ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें