बिहार विधानसभा शताब्दी: CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद व PM मोदी

पश्चिम बंगाल से अलग होने के बाद 7 फरवरी 2021 को बिहार उड़ीसा प्रांतीय परिषद की पहली बैठक का गवाह बना था बिहार विधानसभा का मुख्य भवन। बिहार विधान सभा भवन के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष का भी शुभारंभ किया जाएगा।

इस शताब्दी वर्ष में बिहार विधान सभा की ओर से लोकतंत्र में विधायकों की भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा.इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अप्रैल-मई में इस समारोह में शामिल होंगे.

उद्घाटन समारोह के तीन घंटे पहले सत्र के कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय मंत्री विजय कुमार चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे. दूसरे सत्र में विधानमंडल के सदस्यों के प्रबोधन का कार्यक्रम होगा.

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अप्रैल-मई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथकोविंद, जबकि समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें