चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव समिति की दिल्ली में आज बैठक होने वाली है. विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम पर फैसला करने के लिए आज दिल्ली में बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक है. बीजेपी की इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो रही है.
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी हिमंत बिस्वा सरमा भी जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. मुकुल रॉय भी इस बैठक में शामिल हैं. कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि हमने चुनाव के पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों को तय कर लिया है.
एक दिन पहले शुक्रवार शाम को गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रल्हाद जोशी, वी मुरलीधरन, पार्टी के बीएल संतोष और केरल बीजेपी प्रमुख बैठक में उपस्थित थे.
असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा, पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा.