महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है .नागपुर जहां 15 मार्च से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगने जा रहा है, वहां के एक बाजार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए. लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई.
राज्य में पिछली बार पिछले साल दो अक्टूबर को 15,000 से अधिक मामले आए थे, जिसके बाद नए मामलों में गिरावट आई थी. लेकिन पिछले महीने मामलों में तेज उछाल आया। राज्य में बुधवार और गुरुवार को 13,659 और 14,317 मामले सामने आए.
औरंगाबाद में पिछले 1 महीने से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस चिंता को लेकर प्रशासन ने 11 मार्च से 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन लगाया है. इसमें हर शनिवार और रविवार को सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. आज 13 मार्च को पहला शनिवार है. लॉकडाउन में जरूरी सेवाएं छोड़कर सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं.