दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाजों में से एक एवरग्रीन नाम का जहाज पिछले तीन दिनों से स्वेज नहर पर फंसा हुआ है. जिसकी वजह से दुनिया के सबसे व्यस्त व्यापार मार्ग पर जाम लग गया. वहीं इस विशालकाय शिप को हटाने के लिए एक बुल्डोजर बुलाया गया. शिप और बुलडोजर की तस्वीर इंटरनेट पर शेयर होते ही वायरल हो गईं और यूजर्स को दोनों को देखकर मजाक बनाने का मौका मिल गया.
बीते मंगलवार को पनामा-ध्वज वाला एक कंटेनर शिप यहां से गुज़र रहा था और किसी कारणवश शिप यहां फंस गया. इसमें क़रीब 25 क्रूमेंबर्स थे जिनमें से अधिकतर भारतीय थे. वो सभी सुरक्षित हैं लेकिन इस कंटेनर के फंसने से उसके पीछे आ रहे कच्चे तेल के लगभग 10 शिप फंस गए हैं.
ये दुनिया की सबसे बिज़ी शिपिंग लेन में से एक है. स्वेज नहर की देख-रेख करने वाली संस्था इस परिस्थिति से जल्द से जल्द निपटने का दावा कर रही है. हालांकि, लगभग 3 दिन होने के बाद भी ये रास्ता खुल नहीं सका है. इंटरनेट पर स्वेज़ नहर में फंसे Ever Given कंटेनर शिप की तस्वीर वायरल हो रही है और लोग जमकर इस पर मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं.