देश में अब तक 15.22 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है. 22,43,097 सत्र में टीके की 15,22,45,179 खुराकें दी गईं. इनमें 93,86,904 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली.
महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, राजस्थान और बिहार उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 73.71 प्रतिशत नये मामले दर्ज हुए हैं ।
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय मृत्यु दर में गिरावट आई है और अभी यह 1.11 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन में 3,523 मौतें हुई है और कुल मृत्यु की संख्या 2,11,853 हो गई है ।
महाराष्ट्र में संक्रमण के 62,919 नये मामले दर्ज हुए जबकि कर्नाटक में 48,296 तथा केरल में 37,199 नये मामले दर्ज हुए ।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय मामले 32,68,710 हो गए । इस प्रकार से एक दिन में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल वृद्धि 98,482 दर्ज की गई ।
जबकि 61,91,118 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली. वहीं अग्रिम मोर्चे के 1,24,19,965 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, 67,07,862 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,19,01,218 लोगों को पहली खुराक दी गई, जबकि 1,04,41,359 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब 1 दिन के अंदर 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में जहां 4,01,993 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस दौरान 3,523 कोरोना रोगियों की मौत हो गई.