छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर सीमा पर शनिवार को नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. वहीं 30 जवान घायल भी हुए हैं. खबर आ रही है कि हमले में 21 जवान अब भी लापता भी हैं.इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात भी की है.
मुठभेड़ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत कर हालात की ताजा जानकारी ली और सीआरपीएफ महानिदेशक को निर्देश दिए कि वे तत्काल छत्तीसगढ़ जाएं.
केंद्रीय गृह मंत्री ने इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धा श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनके बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा. हम शांति और विकास के दुश्मनों से लगातार लड़ते रहेंगे. उन्होंने इस मुठभेड़ में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
इस हमले में 10 नक्सलियों को भी मार गिराया गया है. वहीं शहीद होने वाले 5 जवानों में से दो की शव बरामद कर लिया गया है. इनमें से CRPF की कोबरा बटालियन के एक जवान के शव को कोरबा भी पहुंचा दिया गया है.