कोरोना के कहर के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि केजरीवाल ने इस बैठक में प्रोटोकाल का पालन नहीं किया है। दरअसल वे सस्ती राजनीति के लिये मुद्दे को आधारहीन की तरह पेश किया। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
इससे पहले सीएम केजरीला ने दिल्ली में ऑक्सीजन के प्लांट नहीं होने से हो रही दिक्कतों का हवाला दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि कई राज्य दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई को बाधित करने का प्रयास कर रहे है जो सही नहीं है।
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी होने से बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती है, इन हालात से निबटने के लिए राष्ट्रीय योजना की आवश्यकता है. दिल्ली को कम ऑक्सीजन मिल रहा है. साथ ही उन्होंने एक देश एक वैक्सीन प्राइस की बात कही.