भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो गई है. शुक्रवार रात को यह संख्या 1 करोड़ 238 हो गई. दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ पार करने वाला अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन संकट अभी भी बरकरार है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 25,152 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 347 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 4 हजार 599 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 95 लाख 50 हजार 712 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 8 हजार 751 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 45 हजार 136 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,71,868 कोरोना जांच की गई है.भारत के लिए राहत की बात यह है कि कुल संक्रमितों में से 95.46 लाख मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही पिछले कुछ समय से नए केस की संख्या में भी कमी आई है.