लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने कसी कमर, अबतक जारी की 45 उपद्रवियों की फोटो

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। धर्मेंद्र सिंह हरमन के रूप में हुई है जिसे 26 जनवरी को लाल किले में एक वीडियो फुटेज में देखा गया था, जब हिंसा भड़क गई थी।

पुलिस ने वीडियो की पड़ताल के बाद एक्सपर्ट्स की मदद से ये तस्वीरें निकालकर जारी की हैं. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने 12 उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की थी. इस हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अबतक 44 एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिनमें करीब 150 लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं.

दिल्ली पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ चार मामले भी दर्ज किए हैं और किसानों के विरोध के बारे में आपत्तिजनक और गैरकानूनी पोस्ट हटाने के लिए कहा है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करीब पांच हजार वीडियो की पड़ताल कर रही है, जो पुलिस को सीसीटीवी कैमरों, वायरल वीडियो, मीडिया के कैमरों, दिल्ली पुलिस के कैमरों और जनता से अपील के बाद हासिल हुए हैं. इनकी पड़ताल के बाद ही पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान की है और अब तक 8 उपद्रवियों की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की है,

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें