पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर ग्रेटा थनबर्ग के शेयर किए गए टूल किट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस अब गूगल से आईपी एड्रेस और लोकेशन की जानकारी मांगने जा रही है.
जिससे पता लग के कि डॉक्यूमेंट कहां बनाए गए और कहां से सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए.किसान आंदोलन को लेकर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने के लिए बनाई गई रणनीति का खुलासा होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। दरअसल बुधवार को क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने एक टूलकिट (दस्तावेज) को ट्वीट किया था।
जिसमें किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को घेरने और भारत को बदनाम करने की साजिश रची गई थी। ग्रेटा ने बवाल बढ़ता देख इस ट्वीट को तुरंत डिलीट भी कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने दूसरा ट्वीट कर नए टूलकिट को शेयर किया।
कनाडा का पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन कई साल से भारत के खिलाफ एजेंडा चलाता है। इस फाउंडेशन का अध्यक्ष एमओ धारीवाल को बताया जाता है। यह संगठन की वेबसाइट पर भारत विरोधी कई लेख भी मौजूद हैं।