दुनियाभर में कोरोनावायरस से निपटने के लिए वैक्सीन का ट्रायल जारी है। इस बीच हर दिन लगभग 3000 मौतों से जूझने वाले अमेरिका ने फाइज़र के बाद मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है। अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन के एक पैनल ने मॉडर्ना के कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है। पैनल ने इसे कोरोना से निपटने का दूसरा विकल्प बताया है।
मॉडर्ना वैक्सीन लगाने के बाद इस तरह की दिक्कत का सामने आना अपने आप में ही पहला मामला है। अमेरिका की संबंधित एजेंसियां अब इसकी जांच पड़ताल कर रही हैं। बता दें कि अमेरिका में कोरोना के हालात को देखते हुए फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है और ये वैक्सीन अब लोगों को दी जा रही है।
बॉस्टन मेडिकल सेंटर के एक जिएरिएट्रिक ऑन्कोलॉजी के साथी डॉ. हुसैन सदरजादे ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही चक्कर आने लगे और दिल की धड़कन बढ़ गई। इसके बाद उन्होंने खुद को अस्पताल में भर्ती करवाया।