देश में कोरोना की दूसरी लहर के आने से हालात हुए नाजुक, नए केस के साथ टूटे अब तक के सभी रिकॉर्ड

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे देश में दहशत की वजह बनी हुई है. रोजाना नए मरीजों की निरंतर बढ़ती हुई संख्या के बीच नीति आयोग ने आगाह किया है कि कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर अगले 4 सप्ताह बहुत नाजुक हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 97,000 नए मामले सामने आए हैं. बढ़ते संक्रमण के मामले में भारत अब अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है. अमेरिका में संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मामले रोजाना सामने आ रहे हैं.

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 25 करोड़ 14 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

4 अप्रैल को रिकॉर्ड 57,074 नए रोगियों का पता चला था. दो दिन बाद, राज्य में संक्रमण के मामले 47,288 से बढ़कर 55,469 हो गए, जिसके साथ राज्य में कुल मामले 31,13,354 तक जा पहुंचे. राज्य में एक दिन पहले मौतों की संख्या 155 थी जो बढ़कर 297 हो गई. मौतों की कुल संख्या बढ़कर अब 56,330 हो गई.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें