चीन द्वारा लगाए गए जासूसी के आरोपों पर एलन मस्क की सफाई कहा,” टेस्ला कंपनी बंद कर देंगे यदि…”

अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि ‘अगर उनकी गाड़ियों का इस्तेमाल चीन में जासूसी करने के लिए किया जाता है, तो वे अपनी कंपनी बंद कर देंगे.’

मास्क ने फोरम को बताया, “किसी भी जानकारी को सहेज कर रखना हमारे लिए एक प्रोत्साहन की बात है। अगर टेस्ला की कारें चीन या किसी अन्य देश में जासूसी करते पाई गईं, तो हमें कंपनी को बंद करना होगा।”

सूत्रों के हवाले से द वॉल स्ट्रीट ने पिछले हफ्ते अपनी एक रिपोर्ट में बताया था, चीन में सेना, राज्य के स्वामित्व वाले संवेदनशील उद्योगों और अन्य सरकारी एजेंसियों में काम करने वाले लोगों को टेस्ला के वाहनों का उपयोग करने से रोका जा रहा है।

एलन मस्क ने ये बयान उन रिपोर्टों के जवाब में दिया है, जिनमें कहा गया था कि ‘चीन की सेना ने अपने बेड़े में टेस्ला कारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.’चीन की सेना ने सुरक्षा को लेकर यह चिंता ज़ाहिर की थी कि ‘टेस्ला कारों में लगे कैमरे कहीं चोरी से डेटा एकत्र तो नहीं करने लगेंगे.’

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें