मुकेश अंबानी विस्फोटक केस में महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से जमकर राजनीति हो रही है. सियासी हलचल के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. शरद पवार ने कहा कि फरवरी में सचिन वाजे और गृह मंत्री अनिल देशमुख के बीच बातचीत का दावा गलत है.
मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने अनिल देशमुख को बेगुनाह बताया और कहा कि इस्तीफे का तो कोई सवाल ही नहीं बनता है। शरद पवार ने कहा, यह पूरा मुद्दा असली गंभीर मुद्दे से हटाने के लिए सोची समझी एक साजिश है।
अनिल देशमुख के बचाव में शरद पवार ने कहा, फरवरी 2021 के महीने में देशमुख अस्पाल में भर्ती थे। ऐसे में फरवरी महीने में अनिल देशमुख और सचिन वाजे के बीच बातचीत नहीं हुई होगी, ये आरोप बिल्कुल गलत है।
उन्होंने कहा, ”महाविकास आघाड़ी सरकार के ऊपर इस विवाद का कोई दबाव नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि एटीएस इस मामले की सही तरीके से जांच करेगी और कोई रिजल्ट सामने आएगा. इसलिए मेरा अभी इस विषय पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा.”
परमबीर सिंह ने पत्र में भ्रष्टाचार को लेकर अनिल देशमुख पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल में परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर होमगार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।