किसानों के ‘रेल रोको’ आंदोलन के मद्देनजर यूपी में जारी हुआ हाई अलर्ट, एक्शन मोड में आए किसान

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में किसानों का गुरुवार को “रेल रोको” अभियान शुरू हो गया है। हरियाणा के अंबाला में किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया गया है।  हालांकि रेलवे प्रशासन ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि इन राज्यों में प्रदर्शन का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के लिए दबाव बनाने को लेकर 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ‘रेल रोको’ का आह्वान किया था. प्रदर्शन के तहत पंजाब और हरियाणा में किसान कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों के पास एकत्र हैं. एहतियात के तौर पर अधिकारी ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक रहे हैं.

रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) को हाई अलर्ट पर रखा है. वरिष्ठ अधिकारी रेलवे स्टेशनों की जांच कर ऐसी जगहों की पहचान कर रहे हैं, जहां से कुछ गड़बड़ी होने की आशंका है. किसान नेताओं को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने ट्रेनों को रोकने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

तीन महीने से कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरना दे रहे हैं. वे केंद्र सरकार की पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें