इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज होने जा रही है. नीलामी के लिए 1100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन 292 खिलाड़ियों को ही नीलामी में शामिल होने का मौका मिला है. हालांकि मार्क वुड के पीछे हटने की वजह से आज की नीलामी में 291 खिलाड़ी ही बचे हैं.
गुरुवार (18 फरवरी) को नीलामी की टेबल पर बैठने के बाद टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों के सही रिप्लेसमेंट चाहेगा. आरसीबी को अभी आईपीएल खिताब जीतना है. पिछले साल टीम क्या कर सकती है, इसकी कुछ झलकियां दिखाई दी थीं.
टीम चाहेगी की बल्लेबाजी का सारा दबाव विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर ना रहे.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले साल अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 09 खिलाड़ियों को रिलीज किया है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन: बेंगलुरु टीम ने विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पड्डीकल, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, एबी डीविलयर्स।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: अक्षदीप नाथ, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमायर, टिम साउदी।