देश के इन दस राज्यों में देखने को मिली कोरोना की भयावह तस्वीर, तेज़ी से फैल रहा डबल म्यूटेंट स्ट्रेन

देश के कई राज्यों में कोरोना का डबल म्यूटेंट पाया गया है.करीब 10 राज्यों में वायरस का डबल म्यूटेंट पाया गया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश में डबल म्यूटेंट मिला है. सब जगह पर मामले बढ़ने के पीछे म्यूटेंट की भी भूमिका है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता की 100% राइज सिर्फ म्यूटेंट की वजह से है

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक यह पूरी तौर पर साबित नहीं हुआ है कि डबल स्ट्रेन ही कोरोना वायरस को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है. करीब 14000 जीनोम सीक्वेंसिंग के आधार पर डबल म्यूटेंट की पुख्ता जानकारी सामने आई है. मरने वालों और गंभीरता को लेकर म्यूटेंट की भूमिका का विश्लेषण किया जा रहा है.

दिल्ली में ब्रिटेन वेरिएंट और डबल म्यूटेंट भी पाया गया है. दिल्ली से मिली जुली स्थिति पंजाब में है. राज्य में 80 फीसदी यूके वेरिएंट पाया गया है. मुंबई में डबल म्यूटेंट नहीं है महाराष्ट्र में करीब 60 फीसदी है. 18-19 राज्य में यूके वेरिएंट मिला है, यह पता लगाया जा रहा है कि प्रीलिमिनरी इन्फेक्शन, री इन्फेक्शन में इनकी भूमिका है या नहीं. सिवेरिटी में भूमिका है

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें