देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकारों को भी हैरान कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 22,439 नए केस आए हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, “न टेस्ट हैं, न हॉस्पिटल में बेड, न वेंटिलेटर हैं, न ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. पीएम को इसकी कोई चिंता है?”
पीएम मोदी ने 11 से 14 अप्रैल के बीच देश में टीका उत्सव मनाने का आह्यान किया था. राहुल गांधी ने इसी उत्सव को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए यह ट्वीट किया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने. क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे. क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है.