कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर (Remadecevir) दवा की कालाबाजारी (Black Marketing) करने वाले एक व्यक्ति को गौतम बुद्ध नगर पुलिस और औषधि विभाग ने एक संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया. व्यक्ति के पास से विभिन्न कंपनियों की रेमडेसिविर की 105 शीशी बरामद की गयी है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 से संक्रमित लोगों से संपर्क कर रहे हैं तथा तथा मोटी रकम लेकर रेमडेसिविर दवा की आपूर्ति कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 30 के पास से रचित घई को गिरफ्तार किया. व्यक्ति के पास से विभिन्न कंपनियों की रेमडेसिविर की 105 शीशी बरामद की गयी.
सिंह के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 से संक्रमित लोगों से संपर्क करता था तथा उन्हें रेमडेसिविर सूई 20 हजार रुपए में बेचता था.