कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर ने देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कहर ढा दिया है. महाराष्ट्र के बाद देश में सर्वाधिक एक्टिव केस वाले राज्य में महामारी ने किसी को भी नहीं छोड़ा है. इससे बचाव के लिए लोग मास्क सहारा बन रहा है. बजार में मास्क की कमीं को देखते कई कम्पनियां मास्क बनाने में लगी है. लेकिन इन दिनों एक जय श्री राम छपे मास्क की मांग बजार में ज्यादा बढ़ी है.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की। यहां के एक होटल के तीन कर्मचारियों ने जो किया वह वाकई सराहनीय पहल है। अभिषेक, नवीन और बाशा ने भगवान राम, कृष्ण और हनुमान के स्वरूप में सड़कों पर लोगों से मास्क पहनने की अपील की। इन्होंने लोगों के बीच मास्क भी बांटे। सोशल मीडिया में इनके इस पहले की लोग सराहना कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रामनवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी और देशवासियों से कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने तथा ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें।