कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए आगे आया Tata Group, किया ये बड़ा एलान

देश में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की कमी से मरीज और उनके परिजन लाचार घूम रहे हैं। कई राज्यों में ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से कई मरीजों की मौत तक हो गई है और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे मे टाटा समूह ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

टाटा के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ जो रही है. ट्विटर पर आज सुबह से ही #ThisIsTata ट्रेंड हो रहा है. सोशल मीडिया लोग लगातार इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे है.

पीएम मोदी ने टाटा का नाम लेते हुए कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक करने के लिए प्रतिबद्ध है और वो ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए चार्टर्ड उड़ानों के जरिए क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात किया जा रहा है।

टाटा समूह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा ‘भारत के लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी की अपील प्रशंसनीय है और हम टाटा समूह में, COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए यथासंभव प्रयास कर रहे हैं. ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए, यह स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का एक प्रयास है.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें