एयरो इंडिया शो में देखने को मिलेंगे स्वदेशी तकनीक से बने ये भारतीय विमान, जिससे छूट जाएंगे दुश्मनों के पसीने

आज से बंगलूरू में एशिया का सबसे बड़ा एयरो इंडिया शो की शुरुआत हो चुकी है। ये कार्यक्रम पांच फरवरी तक चलेगा और इस कार्यक्रम में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के तीनों प्रमुख शामिल हैं।

शो को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ”वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं के बावजूद, इस साल के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को देखकर मुझे खुशी हुई. एयरो इंडिया 2021 भारत की विशाल क्षमता और हमारे देश में डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा.”

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ”मुझे विश्वास है कि तीन दिन का ये कार्यक्रम उत्पादक और पूरा करने वाले साबित होंगे. मुझे यह भी यकीन है कि हमारी साझा दृष्टि नए संबंधों को बनाएंगे और मौजूदा संबंधों और संघों को अगले स्तर तक ले जाएंगे.”

उन्होंने कहा, ”मेरा मानना ​​है कि एयरो इंडिया 2021 निवेश को बढ़ावा देगा, विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करेगा, उद्यमों का समर्थन करेगा, प्रौद्योगिकी के स्तर की सराहना और वृद्धि करेगा और देश के लिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा.”

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − 10 =