Jeff Bezos ने एक बार फिर Worlds Richest Person का ताज किया अपने नाम, एलन मस्क को छोड़ा पीछे

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज एक बार फिर अपने नाम कर लिया है. उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है.

अमेजन के जेफ बेजोस पिछले तीन से ज्यादा सालों से लगातार दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए थे लेकिन जनवरी 2021 में मस्क उन्हें पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। लेकिन अब बेजोस की दौलत मस्क से 95.5 करोड़ डॉलर ज्यादा है।

तीसरी तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री में 70 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई, पिछले साल की समान अवधि में 56.6 बिलियन डॉलर की तुलना में इस बार 14 फीसद का इजाफा हुआ, लेकिन कंपनी की शुद्ध आय 2.1 बिलियन डॉलर घट गई जो पिछले साल की समान अवधि में 2.9 बिलियन डॉलर थी।जेफ बेजोस पिछले कई सालों से लगातार दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए थे लेकिन जनवरी 2021 में मस्क उन्हें पछाड़कर दुनिया सबसे रईस शख्स बन गए

मंगलवार को टेस्ला इंस के शेयर्स में गिरावट जिसकी वजह से मस्क पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर आ पहुंचे. वहीं जेफ बेजोस की कुल संपत्ति की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार ये करीब 14.10 लाख करोड़ रुपये है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें