साल 2021 भारत के लिए हो सकता हैं लकी, देश को मिल सकती हैं पहली स्वदेशी Covid-19 Vaccine

कोरोना संकट की वजह से देशभर में नववर्ष के स्वागत में जश्न का माहौल थोड़ा फीका रह सकता है. केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को नए साल पर सख्त निगरानी रखने को कहा है. इसके मद्देनजर मुंबई में धारा-144 लागू कर दी गई है, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसके अलावा यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार, एसपी की राज्य सरकारों ने भी नए साल के जश्न पर तरह-तरह की पाबंदी लगाई हैं.

देश के ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी (Drugs Control Authority) ने संकेत दिए हैं कि कोविड-19 वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिल सकती है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल डॉ वीजी सोमानी (Dr. VG Somani) ने आज एक वेबिनार में कहा, संभवतः नए साल के साथ हमारे हाथ में कुछ खास होगा। बता दें कि वीजी सोमानी का यह बयान कोविड-19 वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के इमरजेंसी अप्रूवल को लेकर कल होने वाली विशेषज्ञ पैनल की एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले आया है।

मीटिंग में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से मिले अतिरिक्त डाटा पर विचार-विमर्श किया गया। कंपनियों ने जो अतिरिक्त डाटा सौंपा है, उसकी पर समीक्षा की गई।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें