केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी विकास के एजेंडे को लेकर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकास की बातें करते रहे हैं. हालांकि पीएम मोदी के विकास को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का अरबों खरबों का कर्ज माफ किया है.
राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘23,78,76,00,00,000 रुपये का कर्ज इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत!’
इससे पहले को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी के ‘असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण किसान को अब उनपर भरोसा नहीं रहा है। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था उसका क्या हुआ।