मिशन बंगाल: आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए BJP ने फूंकी जान, जनवरी में करेगी ये काम…

केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का नियमित अंतराल पर दौरा करते रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि शाह फरवरी से हर महीने एक हफ्ते के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा किया करेंगे। इसके बारे में शाह ने अपनी हाल की यात्रा के दौरान राज्य के नेताओं के साथ हुई आंतरिक बैठक में बताया।

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह नए साल से हर महीने में से एक सप्ताह बंगाल में बिताएंगे और इस दौरान वह चुनाव प्रचार से लेकर तमाम रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करेंगे व राज्य के माहौल अनुसार उन्हें अमली जामा पहनाएंगे.

सूत्रों की मानें तो अमित शाह जनवरी महीने में कोलकाता जाएंगे और वह यहां 12 जनवरी को पहुंचेंगे. स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के मौके पर यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगे. अमित शाह इस मौके पर हावड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. खबर ये भी है कि गृह मंत्री अमित शाह अगले साल के कुछ शुरुआती महीनों में पश्चिम बंगाल में लगातार सियासी यात्राएं करेंगे.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें