म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद अब हालात जंग जैसे होते जा रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई में 18 लोगों के मारे जाने के बाद भी म्यांमार की नेता आंग सांग सू की के समर्थक हजारों की तादाद में सड़कों पर डटे हुए हैं। तख्तापलट के बाद रविवार का दिन सबसे हिंसक रहा और संयुक्त मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 18 लोग मारे गए हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन घुटने के बल बैठकर मिलिट्री से बच्चों की जान बख्शने की गुजारिश कर रही हैं.घटना म्यांमार के मितकिना कस्बे की है. इस वीडियो में दिख रही नन का नाम सिस्टर एन रोज नू तवांग है. वीडियो में वो मिलिट्री के जवानों के सामने घुटने के बल बैठ कर कह रही हैं, ‘मुझे मार दो, मगर इन लोगों की जान बख्श दो.’
इस बीच एक और नन वहां पहुंच जाती हैं और वो भी मिलिट्री वालों से लोगों को नहीं मारने की विनती करती हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि नन को ऐसे बैठे देख मिलिट्रीवाले भी सड़क पर घुटने के बल बैठ गए और हाथ जोड़कर नन से बात करने लगे.