बसंत पंचमी के दिन महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का PM Modi ने किया शिलान्यास व कही बड़ी बात…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को राजा सुहेलदेव राजभर के स्मारक का शिलान्यास करेंगे. उत्तरप्रदेश की राजनीति में इस कदम का दीर्घकालिक असर पड़ेगा.

योगी सरकार महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनाने जा रही है. सीएम योगी  के इस फैसले से कई राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है.इसमें महाराजा सुहेलदेव की एक घोड़े पर सवार प्रतिमा की स्‍थापना, कैफेटेरिया, अतिथि गृह और बच्‍चों के पार्क जैसी विभिन्‍न पर्यटक सुविधाओं को शामिल किया गया है.

महाराजा सुहेलदेव के बारे में कहा जाता है कि 11वीं शताब्‍दी में महमूद गज़नवी के सेनापति सैयद सालार गाजी को मार गिराया था. महाराजा सुहेलदेव की पहचान मुस्लिम आक्रमणकारी को हराने की है.

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं. बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं. मां सरस्वती भारत के ज्ञान-विज्ञान को और समृद्ध करें.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें