दक्षिण चीन सागर में एक बार फिर देखने को मिली हलचल, फ‍िलीपींस और चीन आए आमने सामने!

दक्षिण चीन सागर में चीन को ताइवान के बाद अब फिलीपींस ने भी आंखें दिखानी शुरू कर दी हैं। फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में उन्हीं विवादित द्वीपों के निकट सैन्य अभ्यास शुरू किया है जिन पर चीन अपना दावा करता रहा है। ताइवान के बाद फ‍िलीपींस के इस कदम से चीन भड़क गया है।

फिलीपींस का कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि मछली पकड़ने वाले जहाज़ मछली पकड़ रहे हैं और इन जहाज़ों पर चीन के समुद्री लड़ाके हैं.पाँच साल पहले एक अंतरराष्ट्रीय अदालत ने 90% पानी पर प्रभुत्व के चीनी दावों को ख़ारिज कर दिया था.

फिलीपींस कोस्ट गार्ड (पीसीजी), ब्यूरो ऑफ फिशरीज व इससे जुड़े संगठनों का समुद्री सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है। एक बयान में पीसीजी ने कहा कि अभ्यास के लिए यहां आठ जहाज तैनात कर दिए गए हैं। मुख्य रूप से यह सैन्य अभ्यास बाजो डी मासिनलोक और पैग आसा द्वीप के निकट हो रहा है।

इन द्वीपों को लेकर चीन का फिलीपींस के साथ विवाद बना हुआ है। यहां पिछले दिनों चीन की पनडुब्बियों ने घुसपैठ की थी। विदेश विभाग ने चीन की उपस्थिति का कड़ा विरोध किया था।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें