कोरोना महामारी ने दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। इस बीच देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अमेरिकी संसद ने सोमवार को 900 अरब डॉलर के कोरोना रिलीफ पैकेज को मंजूरी दी है। इस पैकेज से बेरोजगारों को लाभ होगा। इसके तहत बेरोजगारों को 300 डॉलर और जरूरतमंदों को 600 डॉलर की मदद दी जाएगी.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. लेकिन उन्होंने इससे पहले ही सत्ता संभालने और अर्थव्यवस्था को सुधारने की पुरजोर कोशिशें शुरू कर दी है.
उन्होने इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा भी कि, ‘ एक महीने में हम ठीक करना शुरू कर देंगे.’ वहीं बाइडन की टीम के मुताबिक वे सत्ता पर काबिज होने के पहले दिन से ही जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार हैं. बाइडन ने कोरोना रिलीफ पैकेज को भी अमेरिकी लोगों के लिए राहत की खबर कहा है.