चुनावी रैलियों में बिना मास्क के दिखे लोग व सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियाँ, EC ने नेताओं को दी चेतावनी

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों, नेताओं के मास्क नहीं पहनने को लेकर सख्त हिदायत दी है। इलेक्शन कमीशन (EC) ने राजनीतिक दलों से पिछले साल कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों का गंभीरता से पालन करने को कहा है। आयोग ने साफ किया है कि अगर राजनीतिक दल कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे तो उनके सार्वजनिक बैठकों, रैलियों पर बैन लगा दिया जाएगा।

आयोग के संज्ञान में चुनावी सभाओं/प्रचार के ऐसे मामले आए हैं जहां सामाजिक दूरी, मास्क पहनने जैसे नियमों का उल्लंघन किया गया और आयोग के दिशा-निर्देशों की अवज्ञा की गयी। पत्र में स्टार प्रचारकों और राजनीतिक दलों के नेताओं या उम्मीदवारों के कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के मामलों की ओर इशारा किया गया है.

जिनमें मंचों पर या प्रचार करते हुए खुद नेताओं द्वारा मास्क नहीं पहनना शामिल है। पत्र के अनुसार ऐसा करके राजनीतिक दल और उम्मीदवार खुद को और इन चुनावी सभाओं में शामिल हो रहे लोगों को भी संक्रमण के गंभीर खतरे में डाल रहे हैं।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें