कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम बजट 2021 में सार्वजनिक उपक्रम की इकाइयों और सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों की हिस्सेदारी बेचने को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. राहुल लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं लेकिन विभिन्न मसलों पर सरकार की नीतियों की आलोचना में मुखर हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”Crony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो। #PSU_PSB_Sale” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान किसान आंदोलन पर विपक्ष पर निशाना साधा था.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में एक नई जमात आ गई है, जिसका नाम ‘आंदोलनजीवी’ है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘आंदोलनजीवी’ को परजीवी बताते हुए कहा था कि यह लोग खुद का आंदोलन खड़ा नहीं कर पाते इसलिए दूसरों के आंदोलन में जाकर बैठ जाते हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री के आंदोलनजीवी वाले बयान पर निशाना साधा. उन्होंने ‘आंदोलनजीवी’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि, ”अब जो घर घर जाकर चंदा ले रहे हैं, क्या वे चंदाजीवी संगठन के सदस्य नहीं है”?