ब्रिटेन 97 दिन बाद फिर से गुलजार होने लगा है। दुनिया का सबसे लंबा और सख्त लॉकडाउन सोमवार से अनलॉक होना शुरू हो गया। बेकाबू होते कोरोना के कारण यहां 5 जनवरी से लॉकडाउन शुरू हुआ था। हालांकि, दिसंबर से ही ब्रिटेन में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे।
अब फिर से महीनों बाद सैकड़ों जिम, हेयरसैलून और रिटेल स्टोर खुल गए हैं।अनियंत्रित होते कोरोना वायरस के चलते 5 जनवरी को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. हालांकि दिसंबर से ही ब्रिटेन में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे.
अब फिर से महीनों बाद सैकड़ों, जिम, हेयर सैलून और रिटेल स्टोर खुल गए हैं. जबकि दिसंबर और जनवरी में से देश कोविड की आक्रामकता का शिकार बना हुआ था यहां हर दिन 50 हजार के करीब केस सामने आ रहे थे और लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा था. जिससे अब ब्रिटेन ने निजात पा ली है.
पूरे देश में कभी भी टोटल लॉकडाउन नहीं लगा। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। राज्यों को अपने हिसाब से प्रतिबंध लगाने को कहा गया था। अब लगभग सारे प्रतिबंध भी हटा लिए गए हैं। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को बोला गया है। यहां कोरोना का पहला पीक पिछले साल 24 जुलाई को आया था।