97 दिन बाद ब्रिटेन में फिर से लौटेगी रौनक, दुनिया के सबसे सख्त लॉकडाउन का हो रहा अंत

People sit beside the River Thames on the south bank in London on April 12, 2020, during the nationwide lockdown to combat the novel coronavirus pandemic. - Britain's coronavirus death toll has passed 10,000, after another 737 people died from the virus in the latest count, the health ministry said on Sunday. (Photo by ISABEL INFANTES / AFP) (Photo by ISABEL INFANTES/AFP via Getty Images)

ब्रिटेन 97 दिन बाद फिर से गुलजार होने लगा है। दुनिया का सबसे लंबा और सख्त लॉकडाउन सोमवार से अनलॉक होना शुरू हो गया। बेकाबू होते कोरोना के कारण यहां 5 जनवरी से लॉकडाउन शुरू हुआ था। हालांकि, दिसंबर से ही ब्रिटेन में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे।

अब फिर से महीनों बाद सैकड़ों जिम, हेयरसैलून और रिटेल स्टोर खुल गए हैं।अनियंत्रित होते कोरोना वायरस के चलते 5 जनवरी को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. हालांकि दिसंबर से ही ब्रिटेन में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे.

अब फिर से महीनों बाद सैकड़ों, जिम, हेयर सैलून और रिटेल स्टोर खुल गए हैं. जबकि दिसंबर और जनवरी में से देश कोविड की आक्रामकता का शिकार बना हुआ था यहां हर दिन 50 हजार के करीब केस सामने आ रहे थे और लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा था. जिससे अब ब्रिटेन ने निजात पा ली है.

पूरे देश में कभी भी टोटल लॉकडाउन नहीं लगा। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। राज्यों को अपने हिसाब से प्रतिबंध लगाने को कहा गया था। अब लगभग सारे प्रतिबंध भी हटा लिए गए हैं। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को बोला गया है। यहां कोरोना का पहला पीक पिछले साल 24 जुलाई को आया था।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें