देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर बेड तक हर चीज की किल्लत हो गयी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर देशवासी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देसी माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू के जरिए कहा है कि कुछ खास हैशटैग को ब्लॉग करने के लिए सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं दिया गया था। फेसबुक ने भी साफतौर पर कह दिया है कि कुछ हैशटैग गलती से ब्लॉक हुए थे।
अलग-अलग तरह के हैशटैग के साथ मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है। इसी मामले में फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफे की मांग करने वाला एक हैशटैग ट्रेंड हुआ #ResignModi, मगर कुछ समय बाद ही फेसबुक ने इसे कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 5 मार्च 2021 को वॉल स्ट्रीट जर्नल में “India Threatens Jail for Facebook, Whatsapp and Twitter Employees” शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की गई थी जो कि पूरी तरह से भ्रामक और बेबुनियाद है। इस संबंध में वॉल स्ट्रीट जर्नल को इस खबर के लिए आधिकारिक खंडन भी भेजा है।