देश में जारी कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने जनता से की ये अपील कहा, “इस अंधे ‘सिस्टम’ को सच दिखाते चलो”

देश में कोरोना का प्रचंड रूप जारी है, बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,60,960 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,79,97,267 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 3,293 लोगों ने दम तोड़ा है.

राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच आज लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सरकारी व्यवस्था को ‘अंधे सिस्टम’ नाम करार दिया है.

राहुल ने ट्वीट किया, “एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की जरूरत नहीं. मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम’ को सच दिखाते चलो!”

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अभी राज्यों के पास 1 करोड़ वैक्सीनों का स्टॉक बचा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक (10 लाख) उत्तर प्रदेश के पास उपलब्ध हैं, उसके बाद महाराष्ट्र (9 लाख) और बिहार (7.50 लाख) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें