पश्चिम बंगाल: आठवें चरण के चुनाव से पहले एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग की बड़ी सख्ती

गुरुवार यानी 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आठवें और आखिरी चरण के चुनाव हैं और आखिरी चरण के चुनाव से पहले एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, कोई भी चैनल या मीडिया संस्थान साढ़े शाम सात बजे से पहले चुनावी एग्जिट पोल प्रसारित नहीं कर सकता है।

चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल जारी न किए जाएं, एग्जिट पोल शाम 7.30 के बाद ही जारी किए जाएं. टीवी चैनल एग्जिट पोल के जरिए ही चुनाव परिणाम से पहले सीटों का समीकरण लोगों को बताती है.

वहीं एक अन्य आदेश में ईसीआई ने कोरोना वायरस को देखते हुए चुनाव परिणाम के बाद जुलूस निकालने पर बैन लगा दिया. आयोग ने कहा कि चुनाव परिणाम के दिन या उसके बाद कोई भी कैंडिडेट या राजीतिक पार्टियां विजयी जुलूस नहीं निकाल सकती है.

पश्चिम बंगाल की 292 सीटों पर एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। बंगाल में कुल 294 सीटे हैं लेकिन बीते दिनों कोरोना की वजह से दो उम्मीदवारों की मौत हो गई, जिसकी वजह से वहां चुनाव रद्द कर दिया गया। बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में चुनाव किए गए।

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × four =