देश के इन राज्यों के लिए अगले 24 घंटे होंगे बर्फीले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

देश में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में पारा लगातार गिरता जा रहा है तो कुछ इलाकों में पारा माइनस से भी नीचे गिर चुका है. ठंड के कारण कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा देश के कई इलाके ठंड के कारण शीत लहर की मार झेल रहे हैं. कुछ इलाके ऐसे हैं जो लगातार शीत लहर की चपेट में हैं.

बर्फबारी की खबर सुनते ही अधिक पर्यटक शिमला घूमने आएंगे। यह स्थल इमारतों की शाही भव्यता के लिए जाना जाता है, जो ब्रिटिशकाल में भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी।

मौसम विभाग ने कहा कि 28 से 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में ज्यादा शीत लहर चलने का अनुमान है. इन क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाए रहने के आसार हैं.

इसी तरह, मनाली और राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर की दूरी पर सोलंग स्की ढलान और कल्पा में बर्फबारी हुई।एक मौसम अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शिमला और इसके आस-पास के पर्यटन स्थलों में बर्फ की अच्छी परत जमी है और यह अगले कुछ दिनों तक बर्फ में ढका रहेगा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें