1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण की होगी शुरुआत, 45 साल से ऊपर के लोगों का कराया जाएगा Vaccination

कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को लेकर भारत सरकार ने बड़ा और अहम फैसला लिया है. देश में एक अप्रैल से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है. अब 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना कीवैक्सीन लग सकेगी. यानी होली के त्योहार के बाद देश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को तेजी मिल सकती है.

सरकार 1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण की शुरुआत करने जा रही हैं. इस फेज में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले महीने में कुल मामलों में से 70 प्रतिशत की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले 46 जिलों के साथ बैठक के दौरान शनिवार को, केंद्र ने बताया कि देश में 90 प्रतिशत कोविड से जुड़ी मौतें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि जिन जिलों में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं वहां 45 साल और उससे ऊपर के लोगों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने ये भी कहा है कि इस स्टेज पर कोई भी लापरवाही घातक साबित हो सकती है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें