हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनके खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. स्टाफ ने फोन कर जानकारी दी है. पुलिस के आने पर गेट तोड़ा गया और अंदर पुलिस दाखिल हुई है. दिल्ली में गोमती अपार्टमेंट में रहते थे और ये अपार्टमेंट RML अस्पताल के ठीक सामने है.मौके से पुलिस की फोरेंसिक जांच करने वाली टीम तफ़्तीश करने के बाद निकल गई है.
बीजेपी सांसद की मौत के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. रामस्वरूप शर्मा की मौत पर बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं ने दुख प्रकट किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा की आकस्मिक मृत्यु के समाचार से व्यथित हूं. एक साधारण परिवार में जन्मे, श्री शर्मा का व्यक्तित्व बहुत सरल था. वे क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित रहते थे. उनके परिवार-जनों और समर्थकों को मेरी शोक संवेदनाएं‘.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी सांसद की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूं. मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं’.