बि्रटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद दुनिया भर में तनाव सा बढ़ गया है। इस दाैरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा कि कोविड-19 के नए प्रकार को लेकर वह लगातार ब्रिटिश अधिकारियों के साथ संपर्क में है। वे अपने विश्लेषण और चल रहे अनुसंधान की जानकारी और परिणाम साझा करना जारी रखेंगे। ऐसे में वहां से मिलने वाली हर जरूरी जानकारी से सार्वजनिक और सदस्य राज्यों को अपडेट की जाएगी।
ब्रिटेन से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए कुछ देशों ने सख्ती बढ़ाई है. जर्मनी में लॉकडाउन के जिन नियमों में पहले छूट दे दी गई थी, अब उन्हें वापस लिया जा रहा है. जर्मनी में 10 जनवरी तक लॉकडाउन के नियम सख्त किए गए हैं, जिनमें कोरोना की दूसरी वेव, दूसरे वेरिएंट और क्रिसमस-न्यूईयर के वक्त का हवाला दिया है.
जर्मनी ने स्कूलों को फिर से ऑनलाइन क्लास पर जोर देने को कहा है, साथ ही गैर-जरूरी दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया है. जिन दफ्तरों ने वापस काम शुरू किया था, उनके कर्मचारियों को फिर वर्क फ्रॉम होम पर फोकस करने को कहा गया है.