इस्राइल में गिरी नेतन्याहू की सरकार, दो साल में चौथी बार ये राजनीतिक संकट बना कारण

इस्राइल में एक बार फिर राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। इस्राइल की संसद को फिर से भंग कर दिया गया है। इस्राइली संसद द्वारा बजट पारित करने में विफल रहने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार गिर गई है।

अब देश दो साल में चौथे आम चुनाव की ओर बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्राइल में चौथे आम चुनाव अगले साल 23 मार्च को हो सकते हैं। यह 2019 के बाद से चौथा चुनाव होगा।

बेंजामिन नेतन्याहू सरकार बुधवार यानी 23 दिसंबर की तय समय सीमा के भीतर संसद से बजट पास नहीं करा पाई। इसमें उसकी नाकामी के बाद नैसेट के स्पीकर यारिन लेविन ने संसद को भंग करने का एलान कर दिया। लंबी खींचतान के बाद इस साल मई में नेतन्याहू ने विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

लेकिन बजट के मुद्दे पर दोनों नेता सहमत नहीं हो सके। गैंट्ज ने कुछ बजट प्रस्ताव सामने रखे थे, जिसके लिए नेतन्याहू राजी नहीं हुए। इस कारण आखिरकार ये गठबंधन सरकार गिर गई है।

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − 3 =