नए साल में भारत को मिल सकती हैं कोरोना वैक्सीन, एस्ट्रेजेनका की वैक्सीन को मिलेगी मंजूरी

भारत एस्ट्रेजेनका की कोरोना वैक्सीन को अलगे हफ्ते इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे सकता है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनका की कोरोना वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट ने ह्यूमन ट्रायल को लेकर आंकड़े जमा करा दिए हैं.

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने पहले भी इसकी इजाजत मांगी थी लेकिन डाटा पूरा नहीं होने के संबंधित अथारिटी ने इससे इनकार कर दिया था. भारत अगर ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनका की वैक्सीन को इजाजत देता है तो ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा. ब्रिटेन में अभी भी इस वैक्सीन के डाटा का परीक्षण चल रहा है.

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनका की वैक्सीन को भारत जैसे विकासशील देश के लिए बेहद अनुकूल माना जा रहा है. इसके साथ ही भारत के वातावरण के हिसाब से भी यह वैक्सीन सस्ती और उपयोगी है. इस वैक्सीन को स्टोर करने के लिए भी विशेष इंतजाम नहीं करने पड़ेंगे, इसे फ्रिज के सामान्य तापमान पर भी रखा जा सकता है.

भारत में वैक्सीन के लिए बनी वैक्सीन एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष और नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने साफ कर दिया है कि अभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की आवश्यकता नहीं है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें