इस देश ने अपने नागरिकों की विदेश यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए उठाया बड़ा कदम, जरुर देखें

दिसंबर 2020 में, दुनिया को आखिरकार पहला कोविद -19 टीका मिला। और अब जैसा कि दुनिया के कई हिस्सों में टीका उपलब्ध कराया जा रहा है, देशों में भी यात्रा को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं।

डेनमार्क एक कोरोना पासपोर्ट बनाने के लिए दुनिया के पहले देशों में से एक बनने के लिए तैयार है। इसलिए, यह पासपोर्ट टीकाकरण वाले नागरिकों को विदेश यात्रा करने की अनुमति देगा। हर चीज के बारे में आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।

योजना के तहत, लोग वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति को फरवरी के अंत से जांच सकेंगे. डेनमार्क के वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डिजिटल कोरोना वायरस पासपोर्ट और एप्लीकेशन इस्तेमाल के लिए तीन से चार महीने में तैयार हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, “ये अतिरिक्त पासपोर्ट होगा जिसे आप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोग कर सकेंगे. उसमें आपके टीकाकारण संंबंधी दस्तावेज की जानकारी होगी. दुनिया में हमारे पास इस तरह का दस्तावेज पहला है और हम इसे बाकी के देशों को दिखा सकते हैं.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें