पश्चिम बंगाल के मालदा में किसानों के साथ भोजन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज से परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।रोड शो से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।
नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी. ममता जी अब चुनाव आ गए हैं. अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.”
जेपी नड्डा ने कहा, ”10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत मैंने की थी. हमने कहा था कि लगभग 40 हजार ग्रामसभा में हमारे ये कार्यक्रम होंगे. ” उन्होंने कहा कि ”लगभग 33 हजार ऐसे गांव तक हम पहुंच पाये हैं और लगभग 30 हजार हमारी कृषक ग्रामसभा हो चुकी है, जिसके अंतर्गत कृषक सहभोज का कार्यक्रम हुआ है. आने वाले समय में हम 40 हजार तक पहुंच जाएंगे.”