प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे को कूटनीतिक औऱ राजनयिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित करने में लगे हैं ताकि दुनिया भर में ये संदेश जाए कि पडोसी उनकी पहली प्राथमिकता है.
उनके इस दौरे का एक महत्वपूर्ण पहलू है कि अपने इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच वो भारतीय संस्कृति और रीतियों की पहचान रखने वाले मठ और शक्ति पीठों के भी दर्शन करने का कार्यक्रम बना लिया है और इसका संदेश तो देश भर में जाता ही है.
आज शुरू होने वाली अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी जहां द्विपक्षीय रिश्तो की जड़ सींचने की कोशिश करेंगे तो वहीं घरेलू मोर्चे पर जारी पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान के लिए भी ताकत बटोरने का प्रयास करेंगे.
उनके यात्रा कार्यक्रम में ओरकांडी के मतुआ मंदिर और सतखिरा के जसोरेश्वरी काली मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों की यात्रा भी शामिल है.27 मार्च को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से पहले पीएम मोदी सुबह के वक्त मंदिर दर्शन के लिए निकलेंगे.