यूपी के बागपत में रविवार को बीकेयू के नेता नरेश टिकैत ने महापंचायत बुलाया है। इस महापंचायत में किसान दिल्ली की ओर कूच करने की रणनीति बनाएंगे। महापंचायत में आगे धरना प्रदर्शन जारी रहेगा या फिर आंदोलन ख़त्म करना है। इस पर फैसला लिया जा सकता है।
तहसील ग्राउंड में होने वाली महापंचायत में खाप चौधरियों के अलावा और किसान नेता भी मौजूद रहेंगे. उम्मीद जताई जा रही है इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान जुड़ सकते हैं.
यही वजह है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. सभी चौराहों और सड़कों पर पुलिस नजर आ रही है. साथ ही तहसील परिसर में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे.
गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर जुटे किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि धरनास्थल के आसपास इंटरनेट बंद कर दिया गया है। टिकैत ने हुंकार भरते हुए कहा कि बावजूद इसके किसानों को रोका नहीं जा सकता है। इधर, यूपी गेट पर ड्रोन से आंदोलन की निगरानी की जा रही है।