भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. वैक्सीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लाइसेंस के लिए अगले दो हफ्ते में आवेदन करने की तैयारी में है.
पीएम की यात्रा के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि टीके आपात इस्तेमाल के लिए दो हफ्ते में आवेदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम अभी हर महीने 5 से 6 करोड़ खुराक बना रहे हैं। जनवरी से इसे बढ़ाकार प्रतिमाह 10 करोड़ तक किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम की दिनभर की यात्रा का उद्देश्य टीकाकरण की तैयारियों, चुनौतियों और रोडमैप की समीक्षा करना था। देर शाम मीडिया से बात करते हुए पूनावाला ने कहा कि टीके के वितरण की शुरुआत भारत से होगी। हमारी प्राथमिकता भारत और कोवैक्स देश हैं।
पूनावाला ने कहा कि अभी तय नहीं कि सरकार कितने डोज खरीदेगी, लेकिन लगता है कि हेल्थ मिनिस्ट्री जुलाई तक 300 से 400 मिलियन डोज पर विचार कर रही है.
पूनावाला ने कहा कि कंपनी लिए यह एक खास दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र का दौरा किया. मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा किया था.