पश्चिम बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में वोटिंग के बीच ममता बोली- “दूसरे राज्यों के गुंडे यहां हंगामा कर…”

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरे राज्यों के गुंडे यहां हंगामा कर रहे हैं. ईसी तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं. बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है. वे मतदाताओं को धमका रहे हैं. ’

प्रदर्शनकारियों ने नंदीग्राम के ब्लॉक एक में सड़क को अवरुद्ध करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने उन्हें मतदान केंद्रों तक जाने से रोक दिया है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ”शुभेंदु अधिकारी के साथ चल रहे सीआरपीएफ कर्मियों ने हमें वोट डालने से रोक दिया.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें