दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित होने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को कहा, “थैंक्यू”

साउथ के फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने वर्ष 2019 के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कई पीढ़ियों में लोकप्रिय। विभिन्न भूमिका निभाने वाले। एक स्थायी व्यक्तित्व… आपके लिए रजनीकांत हो सकता है। यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।”

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने दादा साहब फाल्के अवार्ड की घोषणा की. उन्होंने बताया है कि रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड तीन मई को दिया जाएगा. रजनीकांत की उम्र 71 साल है.

प्रकाश जावडे़कर ने कहा, ”सिनेमा में शानदार योगदान के लिए अभी तक ये अवार्ड 50 बार अलग-अलग हस्तियों को दिया जा चुका है. अब 51वां अवार्ड सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा. इस अवार्ड के लिए रजनीकांत के चयन से देश को खुशी मिलेगी.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें